वीएन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहाड़पुर की स्थापना वर्ष 2014 (29 नवंबर )को हुआ था संस्था का संचालन "भूपेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एंड ट्रस्ट" द्वारा किया जाता है संस्था के संस्थापक इंजी. भूपेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रतापगढ़ द्वारा लालगंज तहसील में उस समय एक भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ना होने कारण क्षेत्र में कौशल विकास की शिक्षा से युवा वंचित हो रहे हैं क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए किया हमारे संस्थान में इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड में प्रवेश दिया जाता है l वीएन आईटीआई ही क्यों चुने - आज के वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्मार्ट क्लासरूम अत्यधिक व जिले का सबसे बड़ा वर्कशॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास देने वाला प्रतापगढ़ ही नहीं उत्तर प्रदेश में विशिष्ट स्थान रखने वाला एकमात्र संस्थान हमारे योग्य एवं अनुभवी जुनूनी प्रशिक्षक आपकी सफलता की गारंटी देते हैं विगत वर्षों में हमने जो किया उसकी प्रशंसा उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है उत्तर प्रदेश का पहला आईटीआई संस्थान जो नवाचार के माध्यम से घास कटर मशीन तैयार करके या बताने का कार्य किया है कि हम सबसे बेहतर क्यों हैं l इस नवाचार को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से पूरे उत्तर प्रदेश में प्रकाशित किया था l