वीएन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहाड़पुर की स्थापना वर्ष 2014 (29 नवंबर )को हुआ था संस्था का संचालन "भूपेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एंड ट्रस्ट" द्वारा किया जाता है संस्था के संस्थापक इंजी. भूपेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रतापगढ़ द्वारा लालगंज तहसील में उस समय एक भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ना होने कारण क्षेत्र में कौशल विकास की शिक्षा से युवा वंचित हो रहे हैं क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए किया हमारे संस्थान में इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड में प्रवेश दिया जाता है l वीएन आईटीआई ही क्यों चुने - आज के वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्मार्ट क्लासरूम अत्यधिक व जिले का सबसे बड़ा वर्कशॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास देने वाला प्रतापगढ़ ही नहीं उत्तर प्रदेश में विशिष्ट स्थान रखने वाला एकमात्र संस्थान हमारे योग्य एवं अनुभवी जुनूनी प्रशिक्षक आपकी सफलता की गारंटी देते हैं विगत वर्षों में हमने जो किया उसकी प्रशंसा उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है उत्तर प्रदेश का पहला आईटीआई संस्थान जो नवाचार के माध्यम से घास कटर मशीन तैयार करके या बताने का कार्य किया है कि हम सबसे बेहतर क्यों हैं l इस नवाचार को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से पूरे उत्तर प्रदेश में प्रकाशित किया था l
संस्था का उद्देश्य - "हर हाथ कौशल हर हाथ रोजगार" वीएन आईटीआई कॉलेज का उद्देश्य प्रत्येक छात्रों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ना हैl हम मानते हैं कि 100% रोजगार देने पर ही हमारा उद्देश्य पूरा हो सकता है यही कारण है कि हमारा संस्थान प्रत्येक माह में कंपनियों का लगातार कैंपस प्लेसमेंट करवा रहा है l आईटीआई करने के लिए छात्रों को 10 पास होना आवश्यक होता है उसके बाद आप हमारे संस्था में प्रवेश ले सकते हैं l भारत ही नहीं बल्कि वीएन आईटीआई कॉलेज संपूर्ण विश्व में अपने छात्रों का प्लेसमेंट करवा रहा है हाल ही में वीएन आईटीआई के छात्रों का दुबई में प्लेसमेंट दिया है l आज भारत में सर्वाधिक आवश्यकता है तो वह प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन और फिटर कि हमारा लक्ष्य है कि हम प्रत्येक छात्र का भविष्य रेलवे सेवा एवं कंपनियों में सुनिश्चित करेंगे I धन्यवाद
मेरे प्यारे विद्यार्थियों आज लगातार बेरोजगारी बढ़ने का बहुत बड़ा कारण यह है कि हम लोगों को ससमय टेक्निकल एजुकेशन (आईटीआई प्रशिक्षण) के महत्व को नहीं समझ गया है l पूरी दुनिया को आज आवश्यकता है तो प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर की परंतु आईटीआई प्रशिक्षण के दौरान प्रैक्टिकल की व्यवस्था लगभग आईटीआई में खानापूर्ति है परंतु हम इसके महत्व को समझते हैं और 100% प्रैक्टिकल आधारित ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास एवं प्रैक्टिकल की व्यवस्था देते हुए अपने छात्रों को ट्रेड प्रशिक्षण में कौशल युक्त बनाने का कार्य करते हैं और यही कारण है कि हम 100% प्लेसमेंट देने में सफल रहे हैं आईटीआई करने के प्रमुख लाभ: - आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों हेतु सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे- रेलवे, आर्मी, नेवी , एयर फोर्स, पी0डब्लू0डी0 , सिंचाई विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर। अर्द्ध सरकारी / निगम / परिषद यथा बी0एच0ई0एल, यू0पी0पी0सी0एल0, रक्षा फैक्टरी, एच0एम0टी , एच0ए0एल0, सेल , गेल ,ओ0एन0जी0सी0 , एन0टी0पी0सी0 आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर। आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों को प्रतिष्ठित निजी प्रतिष्ठानों जैसे- टाटा मोटर्स , मारुती सुजुकी, हुंडई, एस्कॉर्ट्स , रिलायंस , आदित्य बिरला , होण्डा, एस्सार ,एल0 एण्ड टी0 , आई0टी0सी0 , महिंद्रा,जिंदाल , विप्रो, इनफ़ोसिस , वीडियोकॉन आदि में रोजगार के अवसर। आई0टी0आई0 का प्रशिक्षण स्वरोजगार में सहायक। आई0टी0आई0 प्रशिक्षित व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना के अर्न्तगत बिना गारन्टी के ऋण उपलब्ध। आई0टी0आई0 के पुस्तकालय से पढ़ने हेतु नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध। आई0टी0आई0 के प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था। धन्यवाद
प्यार विद्यार्थियों हमारे प्रशिक्षण नियमों का पालन करने वाले छात्र के लिए हम दावा करते हैं कि वह स्वयं में एक कुशल इलेक्ट्रीशियन फिटर बनकर देश-विदेश में अपने सेवाएं देंगे और यही कारण रहा है कि वीएन आईटीआई कॉलेज आज संपूर्ण भारतवर्ष में अपने योग्य शिक्षकों के द्वारा उच्च कोटि का प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट देने का कार्य कर रहा है भारत सहित इंटरनेशनल कंपनियों में विगत वर्षों में प्लेसमेंट देकर हम छात्रों को सुनिश्चित करते हैं कि आपको प्रशिक्षण के बाद जॉब संस्थान सुनिश्चित करेगा "आपका परिश्रम हमारा प्रयास भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे हम" धन्यवाद